प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत पहुंचे पांच राफेल विमानों के स्वागत में संस्कृत में ट्वीट किया जिसमें भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य 'नभ: स्पृशं दीप्तम' भी लिखा। इसके साथ उन्होंने विमानों की अंबाला में लैंडिंग का वीडियो भी शेयर किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि राफेल की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता दुनिया में सबसे बेहतरीन है।