कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानते हैं कि उनके पास भगवान से ज़्यादा ज्ञान है...अगर प्रधानमंत्री को भगवान के साथ बिठा दें तो भगवान को वह बताने लगेंगे कि दुनिया कैसे चलती है।" इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ राहुल देश का अपमान कर रहे हैं।