पूर्णिया सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को आपूर्ति विभाग की बैठक में एसडीओ विनोद कुमार ने 23,293 अंत्योदय लाभुकों के नए राशन कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया। बतौर रिपोर्ट, एसडीओ ने जनवितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने, समय पर लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने और लाभुकों के नाम के साथ आधार लिंक कर ऑनलाइन करने की बात कही।