Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
प्रधानमंत्री के भारतमाला कॉरिडोर प्रोजेक्ट में शामिल हुई बरेली-पीलीभीत रोड
short by मयंक शुक्ला / on Friday, 7 June, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट भारतमाला कॉरिडोर में बरेली-पीलीभीत रोड भी शामिल हो गई है जिसके तहत बरेली से पीलीभीत होते हुए सितारगंज तक टू-लेन रोड को फोरलेन किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत बरेली के 21 और पीलीभीत के 30 गांवों के किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण होगा। गौरतलब है, बरेली-आगरा रोड पहले ही भारतमाला कॉरिडोर में शामिल है।