कौशांबी (उत्तर प्रदेश) के मंगल सरोज ने फैंटेसी गेम में ₹39 लगाकर ₹4 करोड़ जीते हैं। मंगल के पिता सुखलाल सरोज एक किसान हैं। वह दूसरों की जमीन किराये पर लेकर खेती करते हैं। खेतों में जो फसल होती है, उनमें से एक तिहाई हिस्सा खेत मालिक को देते हैं और बाकी उपज से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।