Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फोर्टिस हेल्थकेयर ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड में खरीदी 7.61% की हिस्सेदारी
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday, 21 December, 2024
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड में 7.61% की हिस्सेदारी खरीदी है। एगिलस डायग्नोस्टिक्स, आईएफसी की मैटेरियल सब्सिडियरी है और फोर्टिस हेल्थकेयर ने आईएफसी से 5,970,149 इक्विटी शेयरों की खरीद की है। फोर्टिस हेल्थकेयर के अनुसार, ₹429.37 करोड़ वैल्यू के इस लेन-देन को शेयरधारकों के समझौते की शर्तों के तहत ₹719.2/शेयर की कीमत पर एग्ज़ीक्यूट किया गया है।