आईटीआर फाइल करने से पहले फॉर्म-16 को सावधानी से जांचना ज़रूरी है ताकि कोई गलती टैक्स नोटिस/जुर्माने की वजह न बने। फॉर्म में नाम, पैन नंबर, कुल सैलरी और काटा गया टैक्स और नियोक्ता का टैक्स डिडक्शन ऐंड कलेक्शन अकाउंट नंबर सही होना चाहिए। सैलरी स्ट्रक्चर और डिडक्शन देखें, कुल टैक्स देनदारी की समीक्षा करें, फॉर्म 26AS से तुलना करें।