फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख ने म्हाडा सीईओ संजीव जायसवाल से मुलाकात कर फिल्म इंडस्ट्री के टेक्नीशियनों को सस्ते घर देने की योजना पर चर्चा की। पुणे और वसई-विरार में पहले आओ, पहले पाओ सिस्टम से ये घर मिलेंगे। आशा पारेख की संस्था घरों की लागत का हिस्सा वहन करेगी, जिससे ये और भी किफायती होंगे।