जॉर्जिया में गोद ली गई तमुना मसरिडज़े नामक महिला को पता चला है कि उनके फेसबुक फ्रेंड जिनसे वह 3-साल से जुड़ी थीं वह उनके बायोलॉजिकल पिता है। दरअसल, 2016 में उनका पालन-पोषण करने वाली मां के निधन के बाद उन्होंने अपने बायोलॉजिकल माता-पिता की तलाश शुरू की। इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया जहां यह खुलासा हुआ।