जशपुर (छत्तीसगढ़) पुलिस ने फर्जी एनजीओ बनाकर 15 राज्यों में ₹150 करोड़ की ठगी करने वाले दंपति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों ने राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम से फर्जी एनजीओ बनाकर ठगी करके 24 फ्लैट और रेंज रोवर खरीदी। गिरोह के खिलाफ 15 राज्यों में 12-एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।