मुंबई के शख्स ने अपने कुत्ते का इस्तेमाल कर एक स्कैमर को परेशान किया जिसका वीडियो वायरल हुआ है। खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर स्कैमर ने शख्स को वीडियो कॉल पर चेहरा दिखाने को कहा तो उसने कुत्ते को आगे कर कहा, "ये रहा मैं।" स्कैमर के हंसने और कैमरा ऑफ करने पर उसने कहा, "हंस ले थानेदार।"