फर्टिलाइज़र्स कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को ज़बरदस्त उछाल देखा गया। फर्टिलाइज़र्स ऐंड केमिकल्स ट्रावनकोर और पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर कारोबार के दौरान क्रमशः 17% तक और 4% से ज़्यादा उछल गए। मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, इस उछाल के पीछे समय से पहले मॉनसून का आगमन और यूरोपीय देशों से अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद बड़ी वजहें रहीं।