पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स की डगआउट में बैठे क्रिस लिन और एक सपोर्ट स्टाफ की तस्वीर ट्वीट कर एक फैन ने इस जोड़ी की तुलना पूर्व रेसलर स्टीव ऑस्टिन 'स्टोन कोल्ड' और गोल्डबर्ग से की है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने लिखा, "मैं जॉनी सिन्स को तरज़ीह देता🤣🤣🤣।" गौरतलब है कि जॉनी सिन्स अमेरिकी पॉर्न स्टार हैं।