बेंगलुरु में कार्यरत एक सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर युवती ने रेडिट पर बताया है कि वह ऑफिस और पीजी में अकेला-अनदेखा महसूस करती है। उसने बताया, "मेरे दोस्त दूर रहते हैं...यहां रोती या हंसती हूं तो भी कोई नहीं देखता...किसी भूत जैसा महसूस होता है।" बकौल युवती, उसके ऑफिस में अधिकतर कर्मी पुरुष हैं जो उससे दूरी बनाकर रखते हैं।