बेंगलुरु में डिलीवरी बॉय ने एक ऑफिस कर्मचारी के फूड ऑर्डर के साथ लिखित नोट भेजकर इंटर्नशिप मांगी है। कर्मचारी ने नोट की तस्वीर लिंक्डइन पर शेयर की जिसमें लिखा है, "मैं कॉलेज स्टूडेंट हूं और समर इंटर्नशिप की तलाश में हूं, खासकर मार्केटिंग (नॉट सेल्स) के क्षेत्र में।" युवक ने अपनी खराब लिखावट के लिए माफी भी मांगी है।