Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर खरीदने टूट पड़े लोग, लगातार दूसरे दिन तूफानी तेज़ी
short by Aakanksha / on Monday, 26 May, 2025
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं और निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 10% उछलकर ₹467.55 पर पहुंच गए। गौरतलब है कि बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में यह उछाल ₹9000 करोड़ का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिलने के बाद से आया है।