एक रेडिट यूज़र के मुताबिक, वह बुखार-खांसी के बावजूद 'खुद को घसीटते हुए' ऑफिस गया क्योंकि बॉस ने उसे वर्क फ्रॉम होम की अनुमति नहीं दी। अन्य लोगों तक संक्रमण न फैले इसलिए शख्स घर से काम करना चाहता था लेकिन उसके बॉस ने कहा, "यह कोई बड़ी बात नहीं।" हालांकि, दिन खत्म होते-होते शख्स को अनुमति दे दी गई।