नादिया (पश्चिम बंगाल) में एक शख्स ने फेसबुक पर अपने आतंकवादी दोस्त की तस्वीरें शेयर कीं जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शख्स ने तस्वीरों के कैप्शन में 'पाकिस्तानी भैया' लिखा था। बकौल पुलिस, तस्वीरों में युवक का दोस्त आतंकवादियों के साथ हथियार लिए दिख रहा है। युवक 3-वर्ष पहले काम के सिलसिले में कतर गया था।