केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना के तहत बजट आवंटन का दुरुपयोग किया गया और 'अपात्रों' को लाभ पहुंचाने का अपराध हुआ। उन्होंने कहा, "बंगाल में पात्रों को अपात्र और अपात्रों को पात्र बनाया गया...यह राशि दुरुपयोग के लिए नहीं है...जो गड़बड़ की गई उसपर बंगाल सरकार ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की।"