शेयर बाज़ार में तेज़ी के बीच मंगलवार को KPIT टेक्नोलॉजीज़ के शेयर में 6% की गिरावट देखी गई। मनीकंट्रोल के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि डिमांड को लेकर अनिश्चितता है और प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही है। बकौल रिपोर्ट, मैनेजमेंट की कमज़ोर कमेंट्री के चलते शेयरों में गिरावट आई है जिसके बाद यह वायदा का टॉप लूज़र भी रहा।