Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बीजेपी मेयर ने यूपी में 20,000 महिलाओं से बंधवाई राखी, सामने आईं तस्वीरें
short by उमंग शुक्ला / on Saturday, 9 August, 2025
बरेली (यूपी) के एक स्टेडियम में आयोजित 3 दिवसीय रक्षाबंधन कार्यक्रम में शहर के मेयर व बीजेपी नेता उमेश गौतम ने 20,000 लड़कियों/महिलाओं से राखी बंधवाई है। इसके बदले में मेयर ने लड़कियों/महिलाओं को फ्री इलाज, इंटर तक की मुफ्त शिक्षा और हर महीने राशन किट देने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने लड़कियों/महिलाओं को गिफ्ट पैक भी दिए।
read more at X