Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
24 वर्षीय बेटी ने मुंबई में सौतेले पिता की आंखों पर पट्टी बांधकर काटा प्राइवेट पार्ट
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Tuesday, 25 March, 2025
मुंबई में एक 24-वर्षीय युवती ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न से तंग आकर सौतेले पिता पर चाकू से हमलाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवती ने पहले शख्स को आंख पर पट्टी बंधवाने के लिए राज़ी कर लिया था फिर घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, शख्स लंबे समय से सौतेली बेटी के संग ज़बरदस्ती कर रहा था।