बोरीवली (मुंबई) में शनिवार को लोकल ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करते समय पकड़े जाने पर एक शख्स ने टिकट निरीक्षक (टीसी) समेत रेलवे कर्मचारियों पर हमला किया। शख्स ने ट्रेन से उतारे जाने के बाद निरीक्षण कार्यालय में तोड़फोड़ कर कीबोर्ड, मॉनिटर व अन्य कंप्यूटर उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया। आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया है।