Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिना प्रचार के हर महीने ₹8 करोड़ कमाता है हरियाणा का यह ढाबा
short by / on Tuesday, 8 July, 2025
इंस्टाग्राम क्रिएटर रॉकी सग्गू कैपिटल ने बताया है कि हरियाणा स्थित अमरीक सुखदेव ढाबा बिना प्रचार-विज्ञापन के ₹8 करोड़/माह कमाता है। उन्होंने बताया कि आज यह ढाबा सालाना करीब ₹100 करोड़ कमाता है और हर दिन 5,000 से 10,000 ग्राहकों को सर्व करता है। बकौल रॉकी, इसे संभालने के लिए उनके पास करीब 500 कर्मचारियों की टीम है।