महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार आरोपी के फोन से सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। पुलिस के मुताबिक, फोटो आरोपियों को उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के ज़रिए शेयर की थी। शूटर्स और साज़िशकर्ता के बीच स्नैपचैट पर बातचीत हो रही थी।