अभिनेता बाबिल खान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट फिर ऐक्टिव कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि उनके रोने वाले वीडियोज़ को गलत तरह से लिया गया और वह अनन्या पांडे व अर्जुन कपूर समेत बाकी कलाकारों को सपोर्ट जता रहे थे। उन्होंने लिखा, "और बोलने की हिम्मत नहीं बची है लेकिन...साथियों के प्रति मेरी ज़िम्मेदारी बनती है।"