बॉम्बे हाईकोर्ट ने अदाणी ग्रुप को धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए दी गई बिड को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। याचिका सेकलिंक टेक्नोलॉजीज़ (UAE) ने दायर की थी जिसने 2018 में बिड जीती थी लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इसे रद्द कर 2022 में दोबारा जारी किया था। एचसी ने कहा, "याचिका में उठाए गए तर्क कमजोर...और...प्रयासहीन हैं।"