अयोध्या (यूपी) के राम मंदिर में गुरुवार को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुस्लिम दंपत्ति अमीन और बुर्का पहनीं उनकी पत्नी ने रामलला के दर्शन किए। अमीन की पत्नी ने 'भीलनी परम तपस्विनी शबरी जाको नाम, गुरू मतंक कहकर गए, तोही मिलेंगे राम' भजन गाया। वहीं, अमीन ने कहा कि श्रीराम जैसा कोई नहीं।