Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया अनंत राज का टारगेट प्राइस, दे चुकी है सालभर में 180% रिटर्न
short by श्वेता भारती / on Saturday, 21 December, 2024
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अनंत राज के शेयर को 'बाय' रेटिंग दी और इसका टारगेट बढ़ाकर ₹1,100/शेयर कर दिया है। यह टारगेट प्राइस अनंत राज के शेयर के मौजूदा कीमत से 30% अधिक है और कंपनी पिछले एक साल में लगभग 180% का रिटर्न दे चुकी है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचे।