Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने IPO से पहले जुटाए ₹126 करोड़, IPO का साइज़ घटा
short by Vipranshu / on Saturday, 5 July, 2025
रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइज़ेज़ की सब्सिडियरी कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने अपने फ्रेश शेयरों वाले ₹900 करोड़ के आईपीओ से पहले 360 वन अल्टरनेटिव्स असेट मैनेजमेंट को ₹90/शेयर पर 1.4 करोड़ शेयर बेचकर ₹126 करोड़ जुटाए हैं। यह लेनदेन कंपनी की पूर्व-प्रस्ताव शेयर पूंजी का 4.74% है। इस डील के बाद आईपीओ साइज़ घटकर ₹774 करोड़ रह गया है।