न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊंची अपार्टमेंट बिल्डिंग का निर्माण ब्राज़ील में किया जा रहा है जिसका नाम 'सेन्ना टावर' रखा गया है। बकौल रिपोर्ट, फॉर्मूला-1 रेसिंग लेजेंड ऐर्टन सेन्ना के जीवन से प्रेरित इस 154 मंज़िला बिल्डिंग की ऊंचाई 1,800-फीट से अधिक होगी। इसके टॉप फ्लोर के अपार्टमेंट्स की कीमत ₹453 करोड़ तक हो सकती है।