एफएसएसएआई ने बारिश के मौसम में खाने से जुड़ी बीमारियों से बचने के 4 उपाय बताए हैं। एफएसएसएआई ने कहा, "फलों और सब्ज़ियों को खाने/पकाने से पहले साफ पानी से धोएं। खाने से पहले भोजन को अच्छे से पकाएं और रिहीट करें। पके हुए खाने को 2 घंटे से अधिक सामान्य तापमान में न रखें...बचे-खुचे खाने को फ्रिज में रखें।"