हॉलीवुड ऐक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 'इट एंड्स विद अस' के डायरेक्टर और को-स्टार जस्टिन बाल्डोनी पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है और आरोप लगाया कि जस्टिन ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। लाइवली का आरोप है कि जस्टिन ने उन्हें बदनाम करने के लिए एक अभियान चलाया जिसके चलते उनके बिज़नेस को नुकसान हुआ है।