12 जून को मनाया जाने वाला विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस बच्चों को मज़दूरी से मुक्त कर शिक्षा देने का संदेश देता है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत 2021 से 2025 तक 61,345 बच्चों को बचाया। मानव तस्करी रोकने को AHTU और बाल सहायता डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।