भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेलारूस के विदेश मंत्री मैक्सिम रायजेनकोव से मुलाकात की है। जयशंकर ने मुलाकात की तस्वीरें 'X' पर शेयर करते हुए लिखा है, "रायजेनकोव से मिलकर खुशी हुई। एससीओ के नए सदस्य के रूप में बेलारूस का स्वागत है।" दोनों विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और भविष्य की विकास संभावनाओं पर चर्चा की।