मुज़फ्फरपुर (बिहार) के एसके मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंज़िल की खिड़की से एक 65-वर्षीय मरीज़ सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। मरीज़ एक सप्ताह से किडनी और लिवर की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती था। एक रिश्तेदार ने बताया कि मरीज़ अपने परिजन के व्यवहार से काफी दुखी था।