पूर्णिया (बिहार) में एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान शनिवार को खाद्य-उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह सीढ़ियों से फिसलकर गिर गईं जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, सिंह का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है व कमर-पैर में चोट आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉल कर उनका हाल जाना है।