केंद्रीय कॉन्स्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) बिहार ने कॉन्स्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (csbc.bihar.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर व जन्मतिथि डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 16 जुलाई से 3 अगस्त तक होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए करीब 16.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।