बिहार में 17 आईपीएस अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी मिली है। 12 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जबकि पांच अधिकारियों को अपने कार्यों के साथ ही अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, एडीजी (विधि-व्यवस्था) और विशेष निगरानी इकाई के प्रमुख पंकज दराद को अब आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) का भी एडीजी बनाया गया है।