बिहार के भोजपुर जिले में अंडा खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। तनाव के चलते गांव में दहशत है।