मुज़फ्फरपुर (बिहार) में एक शख्स ने मंगलवार शाम अपने माता-पिता को घर में बंद कर रॉड और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल पिता ने बताया कि उसका छोटा बेटा (आरोपी) नशेड़ी है और 4 दिनों से कार खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था। बकौल पीड़ित, छोटा बेटा उन पर अब तक 4 बार हमला कर चुका है।