पटना (बिहार) में गुरुवार को पारस हॉस्पिटल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल 3 शूटरों की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में तीनों एक बाइक पर बैठकर भागते और एक आरोपी हाथ में पिस्टल लहराता नज़र आ रहा है। मामले में पांचों आरोपियों की पहचान हो गई है और एक शूटर को अरेस्ट कर लिया गया है।