बिहार के दरभंगा में कुछ शरारती तत्वों द्वारा चलती ट्रेन के अंदर यात्रियों के साथ बेल्ट और लाठी-डंडे से मारपीट की गई है। बकौल रिपोर्ट्स, घटना दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन में हुई जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह घटना दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शिशो स्टेशन के पास की है। हमले का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।