अररिया (बिहार) में ज़मीनी विवाद में दो पक्षों के बीच रविवार को खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई और ज़हरीले तीर भी चलाए गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हालात पर काबू पाने में जुटी है।