Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार में नई सरकार के संभावित मंत्रियों के नाम आए सामने
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 19 November, 2025
नीतीश कुमार 20 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, बीजेपी से सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, नितिन नवीन, मंगल पांडे व हरि सहनी और जेडीयू से विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जयंत राज, सुमित सिंह व सुनील कुमार मंत्री बन सकते हैं।