भोजपुर (बिहार) में बनाही स्टेशन के पास 2 सुपरफास्ट ट्रेनों से कटकर करीब 400 भेड़ों की मौत हो गई है। भेड़ों पर सियार और कुत्तों ने हमला किया था जिनसे बचकर वे रेलवे ट्रैक पार करने लगीं और तभी अप व डाउन ट्रैक पर ट्रेन आने से हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, हादसे में ₹18-20 लाख का नुकसान हुआ है।