बिहार में मिश्रा, सिंह, झा और शर्मा का गुज़ारा नहीं, औकात है तो चुनाव लड़ें: RJD विधायक
short by
विजेन्द्र मिश्रा /
03:53 am on
Sunday, 20 July, 2025 मुज़फ्फरपुर (बिहार) के मीनापुर से आरजेडी विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा है, "अब मिश्रा, सिंह, झा व शर्मा का कोई गुज़ारा नहीं और उनकी हैसियत उजागर हो चुकी है।" उन्होंने कहा, "अगर उनकी औकात है तो मुट्ठी भर लोगों का नाम आगे करके बिहार में चुनाव लड़कर दिखा दें। बिहार की गद्दी पर कोई बहुजन ही बैठेगा।"