मुज़फ्फरपुर (बिहार) में एक शख्स ने अपनी 12-वर्षीय बेटी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोपी एक हत्याकांड में जेल में था और हाल ही में ज़मानत पर छूटा था। बकौल पुलिस, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी बात को लेकर आरोपी को बहुत गुस्सा आया और उसने आवेश में हत्या कर दी।