मुंगेर (बिहार) में शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार विक्की यादव की पत्नी मधु देवी ने वट सावित्री की पूजा जेल में की। पुलिस की अनुमति से पति को हवालात से बाहर लाकर पूजा की और उसे गलत काम छोड़ने का वचन दिलाया। विक्की को 150 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया था। वह तीन बच्चों का पिता है।