बिहार चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने 20-सूत्रीय एजेंडा जारी कर दिया है। उन्होंने वादा किया कि RJD सत्ता में आई तो 20 महीनों में 20 बड़े काम होंगे। "20 साल बनाम 20 महीने" स्लोगन के साथ युवाओं, महिलाओं और पिछड़ों को साधने की कोशिश की गई है। घोषणाएं रोज़गार, आरक्षण, महिला सशक्तिकरण और राहत पर केंद्रित हैं।